इन लोगों के लिए खतरनाक है दिल की बीमारी | Boldsky

2021-08-02 40

In today's time, millions of people are falling prey to heart related diseases due to changing lifestyle and unbalanced diet. Heart diseases increase the risk of heart attack, heart-stroke and heart failure. Heart-related problems occur mostly in people after the age of 40. However, according to the World Heart Federation, if a person with heart disease has a heart attack, stroke-or heart failure before the age of 55, then the risk of this disease in their family also increases.

आज के समय में बदलती जीवनशैली और असंतुलित खानपान की वजह से लाखों लोग हृदय से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। हार्ट की बीमारियों के चलते हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक और हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ जाता है। लोगों को हार्ट से जुड़ी समस्याएं 40 साल के बाद से ज्यादातर होती हैं। हलांकि वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक हार्ट से जुड़ी बीमारी से ग्रसित किसी भी व्यक्ति को अगर 55 साल की उम्र से पहले हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट फेलियर होता है तो उसके परिवार में भी इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

#Heart #Healthvideo

Videos similaires